अयोध्या उत्तर प्रदेश

पेट्रोल पंप की तरह ही धर्मकांटे में चिप लगाकर माल चोर गैंग का खुलासा, सात गिरफ्तार। अयोध्या।

पेट्रोल पंप की तरह ही धर्मकांटे में चिप लगाकर माल चोर गैंग का खुलासा, सात गिरफ्तार।

महाराजगंज_अयोध्या।

अयोध्या धर्मकांटे में चिप लगाकर रिमोट से वजन बढ़ाकर माल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है।एसटीएफ ने महाराजगंज थाना क्षेत्र के पूराबाजार स्थित सीएसआईएल धर्मकांटा से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चिप, वायर, रिमोट समेत अन्य तकनीकी उपकरण भी बरामद हुए हैं। अभी चार मुख्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

एसटीएफ के निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने महाराजगंज थाने में दी तहरीर में बताया कि कुछ माह से पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में धर्मकांटों के लोडसेल वायर में छेड़छाड़ करके माल चोरी करने की सूचना मिल रही थी। ये लोग एक चिप या डिवाइस के जरिये रिमोट से वजन बढ़ा देते थे। शेष माल को अलग-अलग लोगों को बेचकर आपस में बांट लेते थे। शनिवार को आरोपियों के पूराबाजार स्थित सीएसआईएल धर्मकांटे पर होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो सरिया लदा एक ट्रेलर व एक कार खड़ी थी ट्रेलर से पहले से ही सरिया निकाल ली गई थी। ट्रेलर में बैठे दो व कार में बैठे चार आरोपियों को दबोच लिया गया। आरोपियों की पहचान कादरीगंज बिहार निवासी रंजीत चौधरी, वजीरगंज गोंडा निवासी सुरेंद्र कुमार शुक्ला, सिद्धार्थनगर के सिरसिया निवासी विशाल अग्रहरि,बलिया के नगपुरा निवासी राजवीर सिंह, गोंडा के रामपुर भगाही नवाबगंज निवासी अंकित कुमार यादव, गोंडा के रघुराज नगर टिकरी निवासी दिनेश कुमार पांडेय के रूप में हुई।आरोपी विशाल अग्रहरि मुंबई में धर्मकांटे की दुकान पर कार्य करता था। वहीं से उसे धर्मकांटे के पार्ट व उनकी मरम्मत की जानकारी हुई थी। इसके अलावा आरोपी परसरामपुर बस्ती निवासी अनिल कुमार यादव, अमेठी के जगदीशपुर के मरौचा बौरा निवासी विवेक कुमार सिंह, अयोध्या के भरत पंडित व अंबेडकरनगर के अवसानपुर निवासी बब्बन सिंह यादव फरार हैं।

दर्ज एफआईआर के अनुसार, विशाल अग्रहरि ने बताया कि धर्मकांटे में चिप लगाकर रिमोट से वजन घटाया-बढ़ाया जाता है। रिमोट पर चार बटन ए, बी, सी, डी अंकित हैं। ए व बी से रिमोर्ट ऑन व ऑफ होता है। सी से वजन बढ़ता है और डी से वजन मैनेज होता है। गाड़ी आने से पहले जितने वजन का माल निकाला गया होता है, उतना वजन रिमोट से धर्मकांटे के पास जाकर सेट कर लिया जाता है। जब गाड़ी धर्मकांटे पर चढ़ती है, वजन होते समय ए बटन दबा देने से बढ़ा हुआ वजन धर्मकांटे पर प्रदर्शित होता है।

थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज करके जांच की जा रही है।

editor

Recent Posts

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा दर्ज।

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More

1 day ago

“हर घर जल योजना” में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण।

"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More

2 days ago

एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी जानकारी।

एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More

2 days ago

अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की टीम ने की कार्रवाई।

अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More

3 days ago

Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216