पूर्व विधायक बबलू सिंह ने महिला एवं पुरुष विराट दंगल प्रतियोगिता को लेकर शाने अवध होटल में की प्रेस वार्ता

अयोध्या उत्तर प्रदेश
IMG 20191014 WA0012 - पूर्व विधायक बबलू सिंह ने महिला एवं पुरुष विराट दंगल प्रतियोगिता को लेकर शाने अवध होटल में की प्रेस वार्ता✍नितेश सिंह, अयोध्या
  • आज शहर के शाने अवध होटल में दंगल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व बीकापुर विधायक जितेंद्र सिंह बबलू ने बताया की प्रतियोगिता का उद्घाटन 19 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11:00 बजे होगा। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रांतों से महिला व पुरुष पहलवान अपनी पहलवानी का जौहर दिखाएंगे।
  • उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक महत्व के अनुरूप सोहावल के रायपुर क्षेत्र के मैदान में यह प्रतियोगिता होगी। पूर्व विधायक ने बताया कि रायपुर के खेल मैदान में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन कराने का मुख्य उद्देश्य रायपुर क्षेत्र की मान प्रतिष्ठा को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का प्रयास है जो अनवरत जारी रहेगा।
  • पूर्व विधायक ने बताया कि नेपाल से भी महिला और पुरुष पहलवान इस विराट दंगल प्रतियोगिता में शामिल होने आ रहे हैं। उन्होंने समस्त जनपद वासियों से इस विराट दंगल प्रतियोगिता में शामिल होने का आह्वान किया है। इस प्रतियोगिता का समापन 20 अक्टूबर को अपरान्ह 3:00 बजे पहलवानों को पुरस्कार वितरण के साथ किया जाएगा।
  • इस पूरे कार्यक्रम के संरक्षक वरिष्ठ छात्र नेता व प्रतिष्ठित समाजसेवी शिवेंद्र सिंह “गोलू” और कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक सिंह हैं। इनके साथ मानवेंद्र प्रताप सिंह मन्नू, धीरेंद्र प्रताप सिंह, आशीष सिंह सहित आयोजन समिति से जुड़े कई पदाधिकारी हैं।
  • पूर्व विधायक के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व विधायक के निजी सचिव शुभम ओझा, अजीत सिंह, दुर्गेश सिंह, अरुण भारती, राजा सिंह चौहान, गुलाब सिंह, शिवपूजन पांडेय सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *