पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई सफारी पलटी।
सुल्तानपुर_उत्तर प्रदेश।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रविवार को फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। माइलेज स्टोन पर सफारी गाड़ी डिवाइडर टकरा गई। गाड़ी का शीशा टूट गया और गेट खुल गए। जिससे गाड़ी पर सवार पांच लोग सड़क व किनारे जा गिरे। सभी को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है। जानकारी के मुताबिक घटना बल्दीराय थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार टाटा सफारी गाड़ी को वाराणसी निवासी चालक विमलेश कुमार वाराणसी से लखनऊ जा रहा था। वो किमी 96.700 पर पहुंचा था कि गाड़ी काफी स्पीड में थी। बरसात भी हुई थी। ऐसे में चालक विमलेश ने इमरजेंसी ब्रेक लिया लेकिन गाड़ी सीधे जाकर डिवाइडर टकरा गई। गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी का शीशा और गेट टूट गया।