पूराकलंदर थाना भवन पर गिरी बिजली।
पुराकलंदर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के क्षेत्र में बिजली गिरने से पूराकलंदर थाने के आरक्षी कक्ष में रह रहे 12 से अधिक पुलिसकर्मियों के फ्रिज, कूलर, एसी, पंखा जलकर खराब हो गए। विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हुई । तेज बारिश व गरज के साथ ठप आपूर्ति व्यवस्था मंगलवार दोपहर तक बहाल हो सकी।
पूराकंलदर थाने के पुलिस कर्मियों ने बताया कि रात में तेज बारिश के बीच बिजली गिरने से थाना प्रभारी रतन कुमार शर्मा के आवास में लगा मोटर पंखा, लिपिक सर्वेश मिश्रा के घर का टीवी, पंखा, कूलर, लिपिक राम लौट वर्मा का पंखा, फ्रिज, इन्वर्टर व स्टेबलाइजर जलकर ध्वस्त हो गया। महिला हेल्प डेस्क की लाइट सप्लाई जलकर नष्ट हो गई। सिपाहियों की बैरक में लगे पंखे, लाइट फुंक गए।