पुलिस ने किया राजकरन हत्याकाण्ड का खुलासा दो गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू व अवैध तमन्चा बरामद

FB IMG 1567661935351 - पुलिस ने किया राजकरन हत्याकाण्ड का खुलासा दो गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू व अवैध तमन्चा बरामदरुदौली/अयोध्या

थाना मवई की पुलिस ने बहुचर्चित राजकरन हत्या काण्ड का खुलासा कर दिया है।पुलिस ने नामजद चार आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर पकड़े गये आरोपियों के पास से अवैध तमन्चा व हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।
बताते चलें कि ग्राम हंसराज पुर में रविवार को अपने ननिहाल में रहकर खेती कर रहे राजकरन यादव की उस समय चाकू मार कर हत्या कर दी गयी जब वह रात को फसल की रखवाली कर रहे थे।रविवार को जब दस बजे दिन तक वापस घर नही आये तो मामा राम सूरत पता लगाने खेत गये तो देखा कि जिस चारपाई पर वह लेटे थे वह चारपाई ही गायब है मौके पर जमीन पर खून के धब्बे पड़े थे।यह देखकर उनको तत्काल आभास हो गया कि राजकरन की हत्या कर दी गयी है।घटना की सूचना पर दुल्लामऊ मजरे अमराई गांव से राजकरन के घर के लोग भी वहाँ पहुंच गये।रामकरन के भाई राजबख्श ने मवई थाना पहुँच कर चार लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी।मवई पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिये दबिश देना शुरू कर दिया।
एसपीआरए शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रभारी निरीक्षक मवई चन्द्रभान यादव हेड कांस्टेबल उदयभान यादव,सिपाही अशोक कुमार यादव तथा नरेंद्र प्रताप यादव के साथ क्षेत्र में हत्या में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिये निकले थे उसी समय मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि आरोपी महेन्द्र सिंह उर्फ रिन्कू निवासी हंसराजपुर तथा सूरज उर्फ़ सड्डे निवासी पूरे बादराज मजरे हंसराजपुर रानेपुर पुलिया की तरफ बाइक से जा रहे हैं।सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव ने पुलिस टीम के साथ दोनों को रानेपुर मजरे जैसुखपुर के पास ग्रिफ्तार कर लिया।पुलिस ने सूरज की जामा तलासी ली तो उनके पास एक तमन्चा 12 बार तथा चार जीवित कारतूस मिले तथा दूसरे आरोपी महेन्द्र सिंह उर्फ रिंकू की जामा तलाशी लेने पर उनके पास हत्या में प्रयुक्त एक चाकू बरामद हुआ।प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों को धारा 302,201,504,506,4/25 आर्म्स एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हत्या में शामिल दो अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।सीओ डा0 धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि मृतक तथा आरोपी के खेत अगल बगल है जिसमे लगे आम तथा महुआ के पेड़ को कब्जेदारी को लेकर कुछ दिन पहले विवाद हुआ था।यही विवाद हत्या का कारण बना।

Web Admin

Recent Posts

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा दर्ज।

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More

1 day ago

“हर घर जल योजना” में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण।

"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More

2 days ago

एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी जानकारी।

एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More

2 days ago

अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की टीम ने की कार्रवाई।

अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More

3 days ago

Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216