1692684280393 - पुलिस ने एक आरोपी को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

पुलिस ने एक आरोपी को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

बीकापुर - अयोध्या

बीकापुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

IMG 20230822 153636 990 - पुलिस ने एक आरोपी को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

बीकापुर।

अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली अंतर्गत नगर पंचायत क्षेत्र के मलेथू कनक हाल्ट रेलवे स्टेशन के आसपास और इससे सटे इलाकों में फल फूल रहे नशीले पदार्थ समैक के धंधे पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाली पुलिस द्वारा एक बार फिर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। तमाम छात्र और युवा नशे की लत का शिकार होकर अपना जीवन तबाह कर रहे हैं। पिछले वर्ष कोतवाली पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ कई आरोपियों को गिरफ्तार करके एनडीपीएस में जेल भेजा था। इसी क्रम में सोमवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करके 10 ग्राम स्मैक बरामद किया है।

IMG 20230822 153237 902 - पुलिस ने एक आरोपी को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि आरोपी अजीत मिश्र पुत्र रंजीत मिश्रा निवासी धरेठा दशरथपुर को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सोमवार दोपहर कोतवाली क्षेत्र के मलेथू कनक रेलवे स्टेशन रेलवे क्रॉसिंग के पास से आरोपी अजीत मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है। आरोपी को एनडीपीएस में चालान करके न्यायालय भेजा गया है। जबकि क्षेत्र के कई जागरूक लोगों द्वारा नशे के धंधे में लिप्त सौदागरों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग की है। जिससे समाज के युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाया जा सके। पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राजेश तिवारी ने बताया कि अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ बीकापुर कोतवाली सहित सर्किल की पुलिस को लगातार अभियान चलाने का दिशा निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *