IMG 20190219 133531 - पुलिस चौकी चौरे बाजार स्थित मुख्य बाजार के किराना व्यवसाई की दुकान में चोरी

पुलिस चौकी चौरे बाजार स्थित मुख्य बाजार के किराना व्यवसाई की दुकान में चोरी

अयोध्या आस-पास

सुरेन्द्र सिंह

बीकापुर अयोध्या
===========बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी चौरे बाजार स्थित मुख्य बाजार के बच्चू लाल किराना स्टोर की दुकान का ताला तोड़कर चोर नकदी 70000, सहित लगभग 50 हजार रुपये का सामान उठा ले गए।
दुकानदार बच्चू लाल को सुबह मामले की जानकारी हुई तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस चौकी चौरे बाजार से सटे दुकान में चोरी होने से लोगों में डर बना हुआ है।
बाजार के बच्चू लाल पिछले कई वर्षों से किराने की दुकान चलाता है। रोज की तरह अपनी दुकान देर शाम बंद कर घर चला गया था। देर रात चोर दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। इसके बाद दुकान के काउंटर में रखा नकदी सहित अन्य सामान उठा ले गए।
सुबह जब बच्चू लाल दुकान पर आया और देखा कि काउंटर खुला और दुकान का ताला टूटा था।
बच्चू लाल ने दुकान में रखे सामान व रुपये का मिलान किया तो पता चला कि सामान में नमकीन, बिस्किट, पूजा, कमला पसंद व 70 हजार रुपये जो काउंटर में रखा था।
पीड़ित ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी चौरे बाजार को दी है।
चौकी इंचार्ज ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *