पुलिस की श्रद्धालुओं से बदसलूकी, एसओ ने धक्का देकर दी गालियां, सिपाही ने लाठी मारी, महिलाओं से भी अभद्रता।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर में पुलिस का श्रद्धालुओं से बदसलूकी करते वीडियो सामने आया है। जाम में दो-तीन घंटे से फंसे श्रद्धालुओं ने साइड से निकलने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों से बहन होने लगी। देखते-देखते धक्का मुक्की शुरू हो गई। पुलिसकर्मियों ने गालियां देना शुरू कर दिया। युवकों को जबरन पुलिस जीप में बैठाने लगे। महिलाओं ने बीच-बचाव किया। आरोप है कि महिलाओं से भी पुलिसकर्मियों ने अभद्रता की। एक युवक को सिपाही ने लाठी मारी। मामला अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर कूरेभार थाना क्षेत्र का है।
मंगलवार दोपहर हाइवे पर जाम लगा था। श्रद्धालु अयोध्या जा रहे थे। जाम के कारण एसओ शारदेंदु दुबे और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे। दो-तीन घंटे जाम में फंसे रहने के बाद जब एक वाहन चालक ने साइड से निकलने का प्रयास किया, तो पुलिसकर्मियों ने चलती गाड़ी से उसे खींच लिया।
आरोप है महिला श्रद्धालुओं के विरोध करने पर उन पर भी लाठियां बरसाई गईं। मामले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एसओ समेत अन्य पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं से धक्का-मुक्की और गालियां देते दिख रहे है। इस दौरान एक सिपाही युवक को लाठी मारते दिख रहा है। गाड़ी चालक उदयपुर निवासी लक्षमण ने बताया कि पुलिस वालों ने आगे गाड़ी रुकवाया तो मैंने समझा कोई लफड़ा हुआ होगा। हमने ड्राइवर के साइड गाड़ी को काटा, तो मुझे बोले रुक जाओ। मैं रुक गया तो पुलिस वालों ने आकर सीधे लाठी मारी। खींच लिया। पुलिस की गाड़ी में बैठाने की कोशिश की, लाठी मारी। महिलाओं ने बताया हम लोग दो-तीन घंटे से जाम में फंसे थे। सबको अयोध्या दर्शन को जाना था। साइड में जगह मिली तो ड्राइवर ने उसमें गाड़ी डाल दिया, जिस पर पुलिस वालों ने ड्राइवर को चलती गाड़ी से खींचा। हम लोगों ने कहा ऐसे कैसे कर रहे हो।
इस पर लेडीज पुलिस ने हाथ पर लाठी से मारा। घटना से नाराज श्रद्धालु ने कहा हम लोगों से कहेंगे उत्तर प्रदेश कभी मत जाना ख़ास तौर पर अयोध्या मत जाना। श्रद्धालु ने ये भी कहा कि अयोध्या में राम भगवान बैठे हुए हैं लेकिन उनसे पहले दानव बैठे हुए हैं। वहीं गोसाईगंज क्षेत्र में भी श्रद्धालुओं की बस पलटने की घटना में मदद करने आए ग्रामीणों के साथ डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने दुर्व्यवहार किया। इन घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वहीं पुलिस मीडिया सेल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा एक वाहन मालिक ने जानबूझकर गलत साइड से गाड़ी लाकर राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया था, जिससे स्कूली बच्चों, महिलाओं और अन्य श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही थी।
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More
जिला अस्पताल में शुरू होगी डिजिटल पेमेंट की सुविधा। अयोध्या। अयोध्या जिला अस्पताल अयोध्या में… Read More
पहलगाम हमले पर टिप्पणी को लेकर गायिका नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर दर्ज, देशविरोधी पोस्ट… Read More
पुत्र की हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल। अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगर जिले के… Read More
अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 1000 से अधिक प्रतिनिधियों ने किया फार्मा इवैल्यूएशन पर मंथन। अयोध्या। अयोध्या… Read More