पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी युगल, जीवनभर साथ रहने की खाई कसम।
हैदरगंज अयोध्या।
अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हुई प्रेमिका ने बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में ही थाने के पीछे स्थित मंदिर में एक-दूसरे के गले में जयमाल डालकर विवाह कर लिया। इस मौके पर वर और कन्या पक्ष की ग्राम सभाओं के प्रधान व माता-पिता भी मौजूद रहे। घटना थाना हैदरगंज क्षेत्र के एक गांव का है। युवती के पिता ने अपनी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप थाना क्षेत्र तारुन के चरावां निवासी अरुण कुमार मौर्या पर लगाया था। उनकी खोजबीन में हैदरगंज पुलिस लगी हुई थी। मंगलवार को पुलिस दोनों को पकड़कर थाने लाई और दोनों के माता-पिता को भी थाने बुलवाया। सभी के सामने प्रेमी युगल ने शादी करने की बात कही। पुलिस के समझाने पर दोनों के परिवारीजन मान गए। थाने के पीछे स्थित बाबा भुखालीदास मंदिर पर विवाह की रस्म अदा की गई।
हैदरगंज के थाना प्रभारी मोहम्मद अरशद ने बताया कि दोनों बालिग थे। दोनों पक्षों के माता-पिता के सहमत होने पर उनकी मंदिर में शादी करवा दी गई।