1251 - पुराने पुल से सरयू में गिरा युवक, जल पुलिस ने बचाया।

पुराने पुल से सरयू में गिरा युवक, जल पुलिस ने बचाया।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
पुराने पुल से सरयू में गिरा युवक, जल पुलिस ने बचाया।

1251 - पुराने पुल से सरयू में गिरा युवक, जल पुलिस ने बचाया।

अयोध्या।

अयोध्या कोतवाली क्षेत्र स्थित पुराने सरयू पुल से एक युवक नदी में गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने हल्ला गुहार मचाई तो घाट पर मौजूद जल पुलिस के जवान और नाविक सक्रिय हुए तथा मशक्कत कर डूब रहे , युवक को बाहर निकाला। युवक को पुलिस के हवाले किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि अयोध्या जिले के खंडासा थाना क्षेत्र स्थित गांव गोसाईं का पुरवा निवासी 23 वर्षीय अमित कुमार (पुत्र) उमाशंकर रविवार को अयोध्या घूमने आया था। रात लगभग साढ़े नौ बजे वह पुराने सरयू पुल पर मौजूद था कि हादसे का शिकार हो गया। पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि वह पुराने सरयू के पुल स्थित रेलिंग पर बैठा सिगरेट पी रहा था कि, अचानक लड़खड़ाकर नदी में गिर पड़ा।

जल पुलिस के प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य ने बताया कि देर रात जानकारी मिली कि एक युवक ने पुराने सरयू पुल से छलांग लगा दी है। इसके बाद जल पुलिस और राज्य आपदा मोचक बल टीम के प्रभारी रमेश मिश्र की टीम ने स्थानीय नाविक मोनू व विनोद माझी की मदद से डूब रहे युवक को नदी से बाहर निकाला गया तथा पूछताछ आदि के लिए घाट पर डयूटी पर तैनात निरीक्षक के हवाले किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *