13 10 2022 ayodhya crime news 23137286 - पुजारी की पत्नी पर लोहे की रॉड से किए कई वार, मौके पर हुई मौत|

पुजारी की पत्नी पर लोहे की रॉड से किए कई वार, मौके पर हुई मौत|

पूराकलंदर- अयोध्या

पुजारी की पत्नी पर लोहे की रॉड से किए कई वार, मौके पर हुई मौत|

13 10 2022 ayodhya crime news 23137286 - पुजारी की पत्नी पर लोहे की रॉड से किए कई वार, मौके पर हुई मौत|

अयोध्या|

जिले के पूराकलंदर के नंदीग्राम भरतकुंड स्थित प्राचीन भरत मंदिर के पुजारी की पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। आरोपी ने हत्या कर कर शव को ताले के अंदर बंद कर दिया था। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को संरक्षण में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना मिलने पर मंदिर पहुंचे एसपी सिटी मधुबन सिंह ने पुजारी को आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन देते हुए घटनास्थल की पड़ताल की।
पुलिस के अनुसार भरतकुंड स्थित मंदिर के पुजारी हनुमान दास की 64 वर्षीय पत्नी यशोदा से कल्याण भदरसा बररोइया निवासी पवन पांडेय की पत्नी करवा चौथ के लिए कुछ सामग्री मांगने गयी थी, लेकिन यशोदा के पूजा पाठ में व्यस्त होने की वजह से सामान नही दे सकी। पूजा करने के बाद यशोदा सामग्री लेकर पवन के घर पहुंची तो किसी बात को लेकर नाराज पवन ने दरवाजा बंद कर लोहे की राड से यशोदा के सिर पर ताबड़तोड़ कई प्रहार कर दिये, जिससे सिर के चिथड़े उड़ गए और मौके पर ही महिला की मौत हो गयी।
चीख पुकार सुन कमरे से बाहर दौड़ी पवन की पत्नी ने स्थित देखकर किसी तरह घर से बाहर आकर पूरी जानकारी मृतका के पुत्र कन्हैया व आसपास के लोग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर लोगों ने देखा कि आंगन का दरवाजा अंदर से बंद कर आरोपी मंजन कर रहा था। मौके से ही ग्रामीणों ने उसे दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है। मौके से अभियुक्त को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त राड को बरामद कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *