images 15 - पुजारी का कमरे में खूंटी से फंदे पर लटका मिला शव ।

पुजारी का कमरे में खूंटी से फंदे पर लटका मिला शव ।

अयोध्या आस-पास

पुजारी का कमरे में खूंटी से फंदे पर लटका मिला शव ।

images 2 - पुजारी का कमरे में खूंटी से फंदे पर लटका मिला शव ।

अयोध्या। 

अयोध्या के रायगंज स्थित नरसिंह मंदिर के पुजारी रामशंकर दास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। पुजारी का शव मंदिर में खूंटी से लटका मिला है। मंदिर के विवाद को लेकर 18 अगस्त को भोर में बमबाजी की गई थी। इसके बाद मंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। बमबाजी के बाद से मंदिर के महंत रामशरण दास भी गायब हैं। इसी दौरान सोमवार को मंदिर के पुजारी का शव लटका मिला।  कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि पुजारी नशे का आदी था, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली है। वह रविवार शाम मंदिर के पास स्थित रायगंज पुलिस चौकी की ओर से टहलते हुए गया था। मंदिर के लोगों ने सोमवार सुबह 9 बजे तक जब पुजारी को नहीं देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ अयोध्या एसके गौतम, कोतवाल मनोज शर्मा पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में मंदिर के कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। अंदर खूंटी पर पुजारी का शव लटका था।

पुजारी की हत्या या फिर आत्महत्या की पड़ताल में पुलिस जुटी है। पुलिस के मुताबिक, मंदिर पर कब्जेदारी की नियत रखने वाले बदमाशों का नाम लेकर पुजारी ने पहले ही अपनी मौत की आशंका जताई थी। मृतक पुजारी राम शंकर दास ने कुछ दिन पहले वीडियो जारी कर अयोध्या के कई बदमाशों द्वारा हत्या किए जाने की आशंका जताई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *