299118009 486463933485779 3569494573130677514 n - पीड़ित परिवार से मिले स्थानीय सपा विधायक अभय सिंह, परिवार को दिया हर सम्भव मदद का आश्वासन

पीड़ित परिवार से मिले स्थानीय सपा विधायक अभय सिंह, परिवार को दिया हर सम्भव मदद का आश्वासन

गोसाईगंज - अयोध्या

पीड़ित परिवार से मिले स्थानीय सपा विधायक अभय सिंह, परिवार को दिया हर सम्भव मदद का आश्वासन 

299118009 486463933485779 3569494573130677514 n - पीड़ित परिवार से मिले स्थानीय सपा विधायक अभय सिंह, परिवार को दिया हर सम्भव मदद का आश्वासन

गोसाईगंज_अयोध्या :- महाराजगंज थाना क्षेत्र के मलिक पट्टी तार गौहन में विगत दिनों हुए दुष्कर्म के विरोध करने पर युवक द्वारा हमले से घायल युवती की इलाज के दौरान बीते सोमवार को मौत हो गई थी सूचना मिलने पर समाजवादी पार्टी के स्थानीय विधायक अभय सिंह पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया तथा हर संभव मदद करने के साथ साथ कानूनी लड़ाई लड़ने में मदद करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान विधायक ने कहा कि उक्त घटना अत्यंत ही जघन्य घटना है। उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जानी चाहिए ताकि भविष्य में फिर कोई किसी बेटी की ओर बुरी नजर से देखने का दुस्साहस न करे। उन्होंने इस दिशा में अपनी ओर से भी पीड़िता व पीड़िता के परिवार को पूरा न्याय दिलाने में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है।
उल्लेखनीय है कि महाराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मलिक पट्टी तार गौहन निवासी युवती खेत में चारा काटने गई थी इस दौरान गांव निवासी युवक द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किया गया विरोध करने पर युवती की हंसी हंसी जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया था आनन-फानन में परिजनों द्वारा ट्रामा सेंटर लखनऊ भर्ती कराया गया था इलाज के दौरान बीते सोमवार को युवती की मौत हो गई थी, स्थानीय सपा विधायक अभय सिंह आज पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर पीड़ित को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया तथा कानूनी लड़ाई में आने वाली कठिनाइयों में भी सहयोग करने का आश्वासन दिया। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *