पीएम मोदी ने श्रीरामलला के किये दर्शन, शुरू करेंगे रोड शो-CM योगी मौजूद ।
अयोध्या। अयोध्या श्री रामनगरी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ देर पहले श्रीरामलला का दर्शन किया। उन्होंने शीश नवाकर प्रभु श्रीराम की आरती उतारी। इस समय प्रधानमंत्री वहां मौजूद नेताओं से मुलाकात की, कुछ ही देर में उनका रोड शो शुरू होगा। उनके साथ उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और लोकसभा प्रत्याशी लल्लू सिंह भी मौजूद हैं। दो किलोमीटर लम्बे रोड शो में सड़क के दोनों तरफ हजारों की संख्या में लोग पीएम को देखने के लिए मौजूद हैं। प्रधानमंत्री सुग्रीव किला स्थित राम जन्मभूमि पद से लता मंगेशकर चौक तक लगभग 2 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू करेंगे।