सुरेन्द्र सिंह-नितेश सिंह
अयोध्या
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद दामोदर दास मोदी माघ पूर्णिमा पर मंगलवार को अयोध्या पहुंचे और हनुमंतलला के दरबार में हाजिरी लगाई।यहां पहुंचने पर हनुमानगढ़ी के पुजारी पार्षद रमेश दास ने प्रहलाद दामोदर दास का स्वागत किया। विहिप के प्रांतीय प्रवक्ता शरद शर्मा ने भी उनसे मुलाकात की। दर्शन-पूजन के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रहलाद मोदी ने कहा कि रामनगरी में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हो, यह करोड़ों हिंदुओं की आस्था का विषय है। उनकी इच्छा भी है। कहा कि देश के सभी संकटों का समाधान हनुमान जी महाराज के द्वारा होगा। इसी कामना के साथ उनके दरबार में अयोध्या पहुंचा हूं।