images 10 - पान मसाला लूट कांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पान मसाला लूट कांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

पान मसाला लूट कांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

images 10 - पान मसाला लूट कांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अयोध्या। 

अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र में हुई डीसीएम से पान मसाला लूट की घटना में पुलिस व स्वाट टीम ने तीन आरोपियों का गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर फायर किया। इनके पास से दो देशी तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।

 पुलिस मीडिया सेल के अनुसार कुछ दिन पूर्व पान मसाला लूट की घटना अयोध्या हाइवे पर सत्तीचौरा के पास ढाबे पर हुई थी। घटना में शामिल कुछ बदमाश आज पुनः किसी घटना को अंजाम देने हेतु, एक डी सी एम गाड़ी से आये हैं। सूचना पर पुलिस बल द्वारा मुखबिर के बताये हुए स्थान, लखौरी गावं जाने वाले रोड आंगनबाड़ी केंद्र स्थित बाग के पास पहुंचे। पकडे जाने के डर से आरोपियां द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस टीम द्वारा साजिद (उर्फ) शाहिद (पुत्र) मोबिन निवासी निकनामपुर फुलरी हापुड़, आफताब उर्फ महताब (पुत्र) खलील (उर्फ) शकील निवासी किठौर मेरठ हाल व मो. राकिब (पुत्र) मो खुर्शीद नई बस्ती किठौर मेरठ को पकड़ लिया गया। पकड़े गए लोगों ने पूछ-तांछ में बताया कि बाराबंकी के राम सनेही घाट के आगे उसके ड्राइवर को पकड़कर अयोध्या रोड पर थाना रौनाही क्षेत्र अन्तर्गत ढाबे के पास डी.सी.एम. पर लदा पान मसाला व जर्दा के बोरो को लूटा था। मामले में रौनाही थाने में मुकदमा दर्ज है।

शाजिद के कब्जे से देशी तमन्चा 315 बोर व एक कारतूस नाल में फंसा व एक जिंदा बदामद किया गया। आफताब उर्फ महताब के कब्जे से 315 बोर तमंचा व दो कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए लोगों ने बताया कि इनके द्वारा पहले भी लूट की घटना की गयी है। इनके पास से एक डीसीएम भी बरामद की गई है। साजिद पर 13 आफताब पर 16 तथा राकिब पर एक मुकदमा पहले से दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *