पानी में तैर रहा धान बाढ़, बहा ले गई गन्ने की फसल|
अयोध्या। धान की कटाई के सीजन में आई बाढ़ से किसानों की कमर तोड़ दी है तराई क्षेत्रों में स्थित करीब 5000 हेक्टेयर भूमि पर खड़ी धान ,बाजरा,की फसल की चपेट में आने से लगभग चौपट हो गई है |जबकि हजारों बीघा भूमि पर तैयार गन्ने की फसल नदी में समा चुकी है इससे जिले के बाढ़ प्रभावित करीब 25 गांव में रहने वाले 17 सौ परिवार के सामने अब रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है| किसानों का कहना है कि इस बार लगता है |एक मुट्ठी अनाज भी खेतों से घर नहीं आ पाएगा | सरयू नदी का जलस्तर धीरे-धीरे घट रहा है खतरे के निशान से करीब 100 सेंटीमीटर ऊपर बहने वाली नदी अब 40 सेंटीमीटर तक पहुंच गई है |अभी तरह क्षेत्रों में स्थित गांव में बाढ़ का पानी पूरी तरीके से नहीं निकला है जलस्तर कम होने से अभी भी जिले के करीब 5000 हेक्टेयर भूमि पर लगी फसल पानी में डूबी हुई है अनुमान है कि पानी खत्म होने के बाद बालू की सीट भी फंसी फसलों को बचाना लगभग नामुमकिन है| अयोध्या में घुसा बाढ़ का पानी चपेट में क्षेत्र के परमहंस वार्ड में मानस भवन के पीछे स्थित बनवारी का पुरवा नदी और नाले की पानी की चपेट में है।