पाकिस्तान में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया।
क्रिकेट_समाचार।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आठवां 10/10/2023 मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया, यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला कर लिया। कुसल मेंडिस के 122 रन पाथुम निसंका 51 रन, सदिरा समरविक्रमा के 108 रन की बदौलत 50 ओवर के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। 37 रनों पर 2 विकेट गिर गए । उसके बाद बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक के साथ 156 गेंद पर 176 रनों की साझेदारी की। शफीक ने 113 रन की पारी खेलकर आउट हुए। मोहम्मद रिजवान ने 131 रनों की पारी खेली जिसकी वह दौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका को छह विकेट से हारा दिया।