पहले पत्नी व बेटी पर किया धारदार हथियार से हमला फिर खुद लगा ली फांसी, बेटी की मौके पर ही मौत पत्नी ने अस्पताल में तोड़ा दम

अयोध्या आस-पास

PicsArt 03 06 09.28.21 - पहले पत्नी व बेटी पर किया धारदार हथियार से हमला फिर खुद लगा ली फांसी, बेटी की मौके पर ही मौत पत्नी ने अस्पताल में तोड़ा दम

रुदौली अयोध्या।

  • कोतवाली रूदौली अंतर्गत ग्राम शहबाजपुर मजरे हैदरगंज में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर स्वयं फांसी लगाकर खुदकुशी कर आत्म हत्या कर ली।
  • घटना की जानकारी होने पर आनन फ़ानन में मौके पर पहुंची डायल 100 ने पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने पत्नी को भी मृत घोषित कर दिया जबकि 3 वर्षीय पुत्री की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी ।घटना के बाद से गांव में सनसनी फैला हुई है।
  • जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के शहबाज पुर मजरे हैडरगंज में बुधवार की शाम लगभग 5 बजे दिनेश कुमार पुत्र सुन्दर लाल कनौजिया 38 वर्ष निवासी सहबाजपुर ने अपनी पत्नी आरती उम्र 32 वर्ष ,बेटी महिमा 3 वर्ष पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।
  • जबकि सूचना पर पहुंची पिआरवी ने घायल महिला को सीएचसी रुदौली पहुँचाया जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ रुदौली डाक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव कोतवाल विश्वनाथ यादव,भेलसर चौकी प्रभारी निर्मल सिंह उपनिरीक्षक रणजीत सिंह, उपनिरीक्षक अशोक कुमार पाठक व महिला पुलिस डायल 100 बाइक व डायल 100 पीआरवी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
  • ग्रामीणों ने बताया ने बताया कि दिनेश कुमार शराब बहुत पीता था इसी बात को लेकर पत्नी से आये दिन झगड़ा होता रहता था और पत्नी को मारा पीटा करता था। किसी बात से नाराज होकर दिनेश बुधवार को अपने हाथ में कुल्हाड़ी लेकर साथ मे अपनी पत्नी व बच्ची को लेकर खेत की तरफ आया ग्रामीणो के मुताबिक उसने अपनी ही बाग में कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी आरती व 3 वर्षीय बच्ची महिमा को मार दिया।
  • उसके बाद खुद उसी बाग में लगे पेड़ पर चढ़कर लगभग 15 मीटर की ऊंचाई से फांसी लगाकर आत्महत्या करली सिर्फ एक 6 वर्षीय लड़का राज विद्यालय पढ़ने गया था वह बच गया है।जब ग्रामीण उधर से जानवर आदि चराने के लिए गए तो पेड़ पर लटक रहे शव को देख गांव में सूचना दी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर लोगों का तांता लग गया।तभी घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
  • सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने महिला को तुरंत सीएचसी रूदौली पहुंचाया जहां डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।इस सम्बंध में सीओ रुदौली डाक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि अभी घटना की वजह की जानकारी नही हो सकी है,तीनों शवो को पीएम के लिए भिजवाया जा रहा है।
  • गांव में हुए तीन लोगो की हत्या के मामले से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है। पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है।

IMG 20190306 WA0033 1 - पहले पत्नी व बेटी पर किया धारदार हथियार से हमला फिर खुद लगा ली फांसी, बेटी की मौके पर ही मौत पत्नी ने अस्पताल में तोड़ा दम

रिपोर्ट-वरिष्ठ पत्रकार डा•शब्बीर
          भेलसर-अयोध्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *