पहली बारिश में ही रेलवे ओवर की ब्रिज की सर्विस रोड हुई बेहाल

रुदौली - अयोध्या

FB IMG 1561359758320 - पहली बारिश में ही रेलवे ओवर की ब्रिज की सर्विस रोड हुई बेहाल

  • पहली बारिश में ही रेलवे ओवर की ब्रिज की सर्विस रोड हुई बेहाल
  • सर्विस रोड हुई दलदल में तब्दील
  • दो पहिया वाहनों का निकलना हुआ मुश्किल

रिपोर्ट - एडवोकेट अब्दुल जब्बार, रियाज अंसारी

रुदौली/अयोध्या

  • रिमझिम बारिश से जहाँ एक ओर मौसम सुहाना हुआ और लोगो को सख्त गर्मी से राहत मिली वहीँ दूसरी ओर रूदौली से भेलसर की ओर आने जाने वालों के लिए बारिश मुसीबत बन गयी है।इंतिहाई मांग के बावजूद भी रेलवे ओवर ब्रिज की सर्विस रोड का निर्माण न होने से कच्चा पटा रास्ता दलदल हो गया जिससे दो पहिया वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है।
  • बता दें कि रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू होते ही पिछली बारिश के पूर्व ही ओवर ब्रिज के दोनों ओर सर्विस रोड के निर्माण की मांग शुरू हो गयी थी।क्षेत्रीय विधायक से लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश के बावजूद भी यह कार्यदायी संस्था सेतु निगम ही हठधर्मिता ही है कि तमाम मांगो व् निर्देशो के बाद भी सर्विस रोड का निर्माण नहीं कराया।परिणाम यह हुआ कि सर्विस रोड पर कच्ची पटाई दलदल में बदल गयी। चार पहिया गाड़ी तो इस दलदल में किसी तरह पार हो जाती है लेकिन दो पहिया वाहन बिना सिलिप हुए व् बिना गिरे नहीं निकल सकती।
  • रूदौली भेलसर मार्ग क्षेत्रीय लोगो के लिए इस लिए महत्वपूर्ण है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेलवे स्टेशन सहिंत तहसील कार्यालय व् भेलसर बस स्टॉप बिना इस रोड को पार किये नहीं जाया जा सकता है। लेकिन पिछली बारिश के पूर्व क्षेत्रीय विधायक व् उच्च अधिकारियों के निर्देश के बावजूद इस बारिश में भी सेतु निगम के अधिकारियो की हठ धर्मिता के चलते सर्विस रोड के निर्माण की उम्मीद नहीं दिख रही है।
  • वहीँ सेतु निगम के अधिकारियो की लापरवाही का यह हाल है कि वे मौके पर मौजूद नहीं रहते है। मौके पर अव्यवस्था रहती है जिसके चलते कई लोग चोटहिल हो चुके है अभी जल्द ही सटरिंग गिरने से रूदौली के एक व्यापारी बालबाल बच गया लेकिन उसकी चार पहिया गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी थी लेकिन सेतु निगम के रवैये में कोई बदलाव नहीं आया है।
  • अब देखना है क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव के निर्देशों का असर होता है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *