28 2024 02 20t193502.149 - परीक्षा देकर नहीं लौटा था बैंक प्रबंधक का पुत्र, परिवार का बुरा हाल।

परीक्षा देकर नहीं लौटा था बैंक प्रबंधक का पुत्र, परिवार का बुरा हाल।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
परीक्षा देकर नहीं लौटा था बैंक प्रबंधक का पुत्र, परिवार का बुरा हाल।

28 2024 02 20t193502.149 - परीक्षा देकर नहीं लौटा था बैंक प्रबंधक का पुत्र, परिवार का बुरा हाल।

अयोध्या।

अयोध्या नगर कोतवाली के लक्ष्मणपुरी के कौशलपुरम कॉलोनी निवासी लापता छात्र हर्षित दूसरे दिन मंगलवार तक नहीं मिला। उसकी तलाश में जुटी पुलिस को वह कुछ स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज में दिखा है।  

यूनियन बैंक में प्रबंधक के पद पर तैनात संतोषबली पांडेय का (पुत्र) हर्षित पाण्डेय 15 वर्ष कैंट थाना क्षेत्र स्थित कैंब्रियन स्कूल सहादतगंज में कक्षा नौ का छात्र है। वह सोमवार को परीक्षा देने के लिए स्कूल गया, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिवार और रिश्तेदारों ने तलाश शुरू की। स्कूल जाकर पूछताछ की तो पता चला कि परीक्षा देकर वापस गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, तो वह दोपहर बाद अपने घर जाने के लिए ई-बस पर सवार होता दिखा, लेकिन घर नहीं पहुंचा था। खोजबीन के बावजूद कोई पता न मिलने पर शिकायत पुलिस को दी गई थी। 

मामला दर्ज कर तलाश में जुटी कैंट पुलिस ने रामपथ पर स्थित विभिन्न सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है। जिसमें हर्षित अपने घर के बगल अमानीगंज में ई-बस से न उतरकर आरजेबी थाना क्षेत्र स्थित टेढ़ी बाजार चौराहे पर ई- सिटी बस से उतरते और पैदल ही अयोध्या की ओर चलते दिखा है। छात्र हर्षित के मामा शैलेंद्र द्विवेदी ने बताया कि अभी तलाश जारी है। माता पूनम पांडेय समेत परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने हर्षित से वापस घर लौट आने की अपील की है।

प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्या ने बताया कि छात्र की लोकेशन तलाशी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *