पत्रकारों के मान सम्मान पर आंच नहीं आने दी जाएगी : विनय मिश्रा

रुदौली - अयोध्या

FB IMG 1567175215114 - पत्रकारों के मान सम्मान पर आंच नहीं आने दी जाएगी : विनय मिश्रारुदौली अयोध्या

रुदौली पत्रकार एसोसिएशन की एक बैठक भेलसर चौराहे पर आयोजित जिसमें निम्नवत पदाधिकारी चुने गए बैठक में संगठन की एकता और अखंडता पर बल दिया गया पत्रकारों के मान सम्मान पर आंच नहीं आने दी जाएगी।बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष विनय मिश्रा ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है और उसके मान सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए पत्रकारों के हित और उनके मान-सम्मान के लिए हमारा संगठन हमेशा बिना किसी भेदभाव के सभी के साथ खड़ा नजर आएगा।और पत्रकारों के मान सम्मान के लिए आर पार की लड़ई भी लड़ी जायेगी। नव निर्वार्चित पदाधिकारी विजय तिवारी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष)संतोष सिंह(कनिष्ठ उपाध्यक्ष)मो0 मुस्लिम (कोषाध्यक्ष)रेहान खान (उप कोषाध्यक्ष)राकेश श्रीवास्तव(महामंत्री) विवेक गुप्ता(उप मंत्री)शेखर गुप्ता(प्रचार मंत्री) विजय प्रताप सिंह(संगठन मंत्री) अहमद सलीम(छायाकार)सतीन्द्र शास्त्री (प्रवक्ता) सहित 50 सदस्यों को एसोशिएशन में शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *