पत्नी पर किया चाकू से हमला दर्ज हुआ केस।
अयोध्या।
थाना कैंट पुलिस ने पत्नी पर चाकू से हमला करने के आरोप में पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया पीड़िता स्वेता गौड़ निवासी हस्नु कटरा निवासी ने पुलिस को बताया कि उसका पति राकेश गौड़ उसके साथ अक्सर मारपीट करता है| शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे उसने उन्हें पहले लात घुसा से मारा वह बाद में चाकू से हाथ व पैर सिर पर कई बार किए| शोर सुन स्थानीय लोग आए और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है छानबीन के आदेश दे दिए गए हैं।