पति के साथ मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट।
सुल्तानपुर।
विवाहित प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को पति के साथ मिलकर प्रेमिका ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी के शव को कब्जे में लेते हुए आरोपी प्रेमिका व उसके पति को गिरफ्तार करते हुए प्रेमी के परिजनों को सूचित करते हुए शव को मोर्चरी भेज दिया। एसपी सोमेन बर्मा ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाॅयड के साथ घटनास्थल का जायजा लिया है। वहीं, मृतक के पिता ने दंपति पर घर बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस दंपति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर संगत चपरहवा गांव से जुड़ा है। वाराणसी जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र निवासी गंगा प्रसाद चौबे शनिवार की रात करीब तीन बजे प्रेमिका पद्मावती के घर फतेहपुर पहुंच गया। यह बात प्रेमिका और उसके पति प्रदीप निषाद को नागवार गुजरी। दोनों ने गांव के संपर्क मार्ग पर मुर्गी फार्म के पास गंगा प्रसाद पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इसके बाद उसे दोनों ने कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने खुद ही घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। एडिशनल एसपी विपुल श्रीवास्तव, सीओ जयसिंहपुर प्रशांत सिंह और थानाध्यक्ष गोसाईगंज राघवेंद्र प्रताप रावत पुलिस बल के साथ भी मौके पर पहुंचते हुए आरोपी पति-पत्नी को हिरासत में ले लिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा भी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने को एकत्र किये हैं।