पटरंगा पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल पहुँचा रही सुरक्षा के साथ साथ हर तरह से मदद।

पटरंगा - रुदौली
20200325 185253 - पटरंगा पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल पहुँचा रही सुरक्षा के साथ साथ हर तरह से मदद।✍नितेश सिंह पटरंगा, अयोध्या
  • जहाँ एक ओर कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिये देश में लागू लॉकडाऊन के तहत सुरक्षा की दृष्टिकोण से कार्य कर रही पुलिस वहीं जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री भी उप्लब्ध करा रही।
  • ताजा मामला देखने को मिला पटरंगा थाना क्षेत्र में गुजरात (सूरत) मे रह रहे युवक सरवन कुमार पुत्र मंशाराम चौहान निवासी जाखौली के पुत्र हिमांशु कुमार उम्र 6 वर्ष को फालिश अटैक की दवा चल रही है। जिसमे लॉकडाउन के दौरान उसके दवा को लाने वाला घर पर कोई नही था।
  • उसने श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय संतोष सिंह के वाट्स एप्प नंबर पर दवा हेतु मदद के लिए मैसेज किया। जिसपर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष महोदय द्वारा कांस्टेबल रामकिशुन यादव को फैज़ाबाद भेजकर सारी दवाओं की खरीददारी कराकर सूरत में रह रहे सरवन कुमार की पत्नी को दवा समय से पहुचाई।
  • पीड़ित की माँ व क्षेत्रवासियों ने पटरंगा पुलिस के उत्कृष्ठ कार्य को सराहा व धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *