रूदौली सर्किल के पटरंगा थाना अंतर्गत ग्राम गनौली के छह मोहड़ी के समीप एक बाइक व जेसीबी की आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी रूदौली लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
शुक्रवार की सुबह करौंदी के अखिलेश तिवारी व रानेपुर के बृजेश यादव बाइक से फैजाबाद की तरफ जा रहे थे। तभी गलत दिशा से आ रही जेसीबी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार अखिलेश बुरी तरह से घायल हो गए जबकि बृजेश बाल-बाल बच गए।
बलरामपुर चीनी मिल में तैनात सिक्योरिटी हेड अजय पांडेय ने बताया कि अखिलेश तिवारी मिल में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात हैं। उन्हें जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

84
2 Shares