images 1 25 - पंखे के मुख से लटकता मिला युवक का शव।

पंखे के मुख से लटकता मिला युवक का शव।

मिल्कीपुर-अयोध्या इनायत नगर - अयोध्या

पंखे के मुख से लटकता मिला युवक का शव।

images 1 25 - पंखे के मुख से लटकता मिला युवक का शव।

इनायतनगर_अयोध्या।

अयोध्या जिले के इनायतनगर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी हैरिंग्टन गंज अन्तर्गत घुरेहटा पूरे हुब्बा पंडित निवासी एक युवक का घर के अंदर कमरे में पंखे के हुक से गमछे के सहारे लटकता मिला है। मिली जानकारी के अनुसार गाँव निवासी अभिषेक तिवारी (35) पुत्र स्व. देव नारायण तिवारी अयोध्या शहर में रहकर गाड़ी चलाता था। वह गुरुवार की शाम को शहर से गांव आया था। परिवारी जनों व ग्रामीणों ने बताया कि अभिषेक नशे का आदी था। रात में वह अपने कमरे में सोने चला गया था। सुबह दरवाजा नहीं खुला तो परिजन परेशान हुए। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। 

images 33 - पंखे के मुख से लटकता मिला युवक का शव।

सूचना पर चौकी प्रभारी रजनीश पाण्डेय व शाहगंज चौकी प्रभारी अनुराग पाठक पहुंचे। उन्होंने  कमरें दरवाजा तोड़वाया तो अभिषेक गमछे के सहारे कुंडे से लटका था। मृत अभिषेक तिवारी की शादी इटौरा के पास हनुमत नगर चौराहा से हुई थी। उसके दो बच्चे है। बड़ी पुत्री अनामिका ( 12 ) वर्ष की और छोटा पुत्र अक्षत तिवारी (10) वर्ष का हैं। इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी रजनीश पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मौत होने की वजह आत्महत्या है। शव को  अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वजह का पता चलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *