आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में 09/11/2023 को खेले गए 41वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 171 रनों पर आल आउट हो गई। 172 रनों के लक्ष्य को न्यूजीलैंड की ने 23.2 ओवर में 5 विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को हासिल किया।
श्रीलंका के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कुसल परेरा ने 51 रन, महीश तीक्षणा 38 रन, दिलशान मधुशंका 18 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट, मिचेल सैटनर, रचित रविंद्र और लॉकी फर्ग्यूसन ने 2-2 विकेट लिए।
न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए डेवोन कॉनवे ने सबसे अधिक 45 रन, डेरिल मिशेल ने 43 रन, रचिन रविंद्र ने 42 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए एंजेलो मैथ्यूज ने 2 विकेट लिए।
इस मैच मिली जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल की राह को थोड़ा आसान कर लिया है। न्यूजीलैंड की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।