न्याय की आस में अनशन पर बैठी दुष्कर्म पीड़िता, छह माह बाद भी आरोपी पकड़ से बाहर।
सुलतानपुर।
सुल्तानपुर जिले में मायके से घर लौटी विवाहिता को दो अज्ञात लोगों ने नशीला पदार्थ सूंघा सुनसान स्थान पर दुष्कर्म कर मार पीट कर भगा दिया। स्थानीय थाने पर शिकायती पत्र देने के छह माह बीत जाने के बावजूद आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने के चलते पीड़िता अनशन पर बैठ गई है।
कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला मोतिगरपुर थाना क्षेत्र स्थित अपने मायके गई थी। महिला का आरोप है कि बीते 20 जून को वह अपने घर वापस लौट रहीं थी। शाम करीब साढ़े छ बजे जैसे ही वह दियरा के पास पहुंची, तभी वहा दो बाइक सवार लोगों ने उसे नशीला पदार्थ सूंघाकर सुनसान स्थान पर ले गए और उसके साथ रेप करके उसे मारपीट कर भगा दिया।
पीड़िता ने बताया कि स्थानीय पुलिस से शिकायत करने पर जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उच्च अधिकारियों को पत्र दिया। कार्रवाई नहीं होने से पीड़िता जिला मुख्यालय के तिकोनिया पार्क में अनशन पर बैठ गई है। सीओ जयसिंहपुर प्रशांत सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है। जांच पड़ताल कराई जा रही है।