नौकरी के लिए किया ऑनलाइन आवेदन, ट्रेनिंग में ठगी का खुलासा।
अयोध्या।
ऑनलाइन आवेदन करने पर ठगी का शिकार हुए युवक ने थाना बाबा बाजार में मुकदमा दर्ज कराया है। मां कामाख्या धाम नगर पंचायत के मोहल्ला सैदपुर निवासी शोभित कुमार पुत्र आत्मा राम ने भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण में ऑनलाइन आवेदन कर दिया, जिसकी ऑनलाइन परीक्षा में शोभित कुमार का चयन स्टोर कीपर पद पर हुआ। विज्ञापन जारी करने वाली संस्था ने शोभित कुमार को नियुक्ति पत्र जारी कर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट अमौसी लखनऊ पर ट्रेनिंग के लिए भेजा। ट्रेनिंग ज्वाइन करने के लिए अमौसी पहुंचे शोभित को एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण ने कोई विज्ञापन नहीं जारी किया। फर्जी नियुक्त पत्र जारी कर ठगी की गई है।
शोभित ने बताया कि फार्म फीस 1250 रुपये व 8800 रुपये ड्रेस, शूज व अन्य मद में जमा कराए गए थे। फर्जी विज्ञापन के चक्कर में उत्तराखंड के हल्द्वानी में प्राइवेट शिक्षक की नौकरी छोड़ी और यहां फर्जी चयन का नियुक्ति पत्र मिला। बाबा बाजार थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि युवक की तहरीर पर धोखाधड़ी सहित सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।