नेशन विद नमो वालंटियर नेटवर्क के अंतर्गत लोकसभा के विधानसभाओं में लगे कैम्प

रुदौली-अयोध्या

PicsArt 02 25 11.30.56 - नेशन विद नमो वालंटियर नेटवर्क के अंतर्गत लोकसभा के विधानसभाओं में लगे कैम्पजिला सहसंयोजक आशीष शर्मा के संयोजन में विभिन्न महाविद्यालयों आयोजित हुए कैम्प

रुदौली-अयोध्या।

भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश के आह्वान पर नेशन विद नमो वालंटियर नेटवर्क अभियान के अंतर्गत फैज़ाबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभाओं में विभिन्न महाविद्यालयों में युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने युवाओं को नमो वॉलिंटियर बनाया।
पांचो विधानसभाओं में चले इस अभियान के अंतर्गत हज़ारो की संख्या में युवाओं ने मोदी जी को पुनः समर्थन देने का प्रण किया।
अभियान के जिला सहसंयोजक आशीष शर्मा ने बताया कि भाजयुमो जिला अध्यक्ष शिवम सिंह के नेतृत्व में पूरे जनपद में एक मजबूत टीम इस अभियान को सफल बनाने में कार्यरत है। नेशन विद नमो राष्ट्रवाद को सर्वोपरि रखने वाले युवाओं का वालेंटियर नेटवर्क है। इस अभियान में बड़ी संख्या में युवा जुड़कर मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले रहे हैं। आशीष शर्मा ने कहा जिस तरह युवाओं का लगाव मोदी जी की ओर बढ़ रहा है। उससे यह तय है कि मोदी जी पुनः प्रधानमंत्री बनकर देश की गौरव यात्रा को और आगे बढ़ाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *