नाविकों – गोताखोरों को ‘सेफ्टी किट‘ वितरित किया।
अयोध्या।
अयोध्या के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने तहसील सदर सभागार में तहसील सदर क्षेत्र के 163 नाविकों एवं गोताखोरों को ‘सेफ्टी किट‘ वितरित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा नाविकों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने तथा आपदा जैसी विपरीत परिस्थितियों में नाविकों/गोताखोरों द्वारा अपने दायित्वों का सम्यक निर्वहन करने के दृष्टिगत आज उन्हें सेफ्टी किट का वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम आने वाले श्रद्धालुओं पर्यटकों को सुरक्षित नौका बिहार कराने तथा नौका विहार के सुरक्षा मानकों को और बेहतर करने का यह कार्य उत्तरोत्तर किया जायेगा। इस किट की मदद से हमारे नाविक/गोताखोर विपरीत परिस्थितियों में अथवा आपदा की स्थिति में और बेहतर कार्य कर सकेंगे तथा इससे सुरक्षित नौकायन सुनिश्चित होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि नाविक एक अच्छे तैराक होते है किन्तु कभी कभी अति आत्म विश्वास में दुर्घटनाएं हो जाती है ऐसे में अच्छा तैराक न जानने वाले व बच्चों को नदी में जाने से रोकें। चिन्हित दुर्घटना वाले क्षेत्रों में जाने से सभी को रोकने का प्रयास करें। इसी के साथ ही अन्य लोग भी तैराकी सीखने का प्रयास करें।
उन्होंने बताया कि अयोध्या में भविष्य में नौकायन की अपार संभावनाएं है। अयोध्या सीएनजी एवं सोलर बोट संचालन सम्बंधी योजना पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। सोलर क्रूज का कार्य चल रहा है। बड़ी बड़ी शिपिंग कम्पनियां आ रही है इससे यहां तकनीकी के साथ ही रोजगार बढेगा। जिलाधिकारी ने नाविकों को अपने नावों को सुंदर एवं आकर्षक रंगों से रंगने तथा उसे सजाये रखने हेतु प्रेरित किया, जिससे श्रद्धालु/पर्यटक आकर्षित हों।
उन्होंने कहा कि नाविक आसपास के क्षेत्रों व स्थलों के बारे में भी जानकारी रखें तथा उसे पर्यटकों को बतायें। पर्यटकों के साथ बेहतर आचरण एवं व्यवहार करें तथा बेहतर सुविधा प्रदान करें।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More