अयोध्या नगर कोतवाली के रिकाबगंज इलाके में जिला अस्पताल के निकट नाली के पास लगभग 32 वर्षीय युवक का शव मिला है। मृतक की शिनाख्त रौनाही थाना क्षेत्र के गौरा ब्रम्हमान निवासी विपिन तिवारी के रूप में हुई है। वह इसी क्षेत्र स्थित एक चाय के ठेले पर बर्तन धोने का कार्य करता था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। बताया गया कि रविवार की सुबह झारखंडी मोहल्ले और रामपथ के किनारे जिला अस्पताल के निकट रहने वाले लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो पुराने यूनियन बैंक शाखा कार्यालय और जिला अस्पताल गेट के बीच नाली के बगल काली टी शर्ट और नीली जींस पहने एक युवक का शव देखा।
इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी मौके पर पहुंचे रिकाबगंज चौकी पुलिस ने मृतक की आसपास के लोगों से शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन शिनाख्त न होने के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया। बाद में युवक की शिनाख्त हो गई। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि मृतक कुछ दिन से जिला अस्पताल के पास स्थित एक चाय के ठेले पर बर्तन धोने का काम कर रहा था। वह काफी दिनों से शहर में इधर-उधर घूम कर मजदूरी करता था