नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार, इनायत नगर पुलिस ने गुरौली तिराहे से पकड़ा, कोर्ट ने भेजा जेल।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में किशोरी से रेप करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जिले के थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के एक गांव की किशोरी से गांव का ही एक युवक रेप कर दिया रेप करने वाले आरोपी के विरुद्ध किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर किशोरी का आंतरिक मेडिकल परीक्षण करते हुए बयान दर्ज कर रही है। केस दर्ज करने के बाद से रेप करने वाले आरोपी को पुलिस टीम तलाश में जुटी हुई थी।
मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक गुलाब पाण्डेय और कांस्टेबल सगार सिंह ने कोतवाली क्षेत्र के गुरौली तिराहे से पकड़ कर थाने ले आई। जहां विधिक कार्रवाई करने के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने आरोपी सुरेश कुमार को जेल भेज दिया। यह जानकारी थाना कोतवाली इनायत नगर पुलिस ने दी।