नाबालिग बालिका को फूफा लेकर फरार, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मवई - अयोध्या

PicsArt 07 14 12.21.11 - नाबालिग बालिका को फूफा लेकर फरार, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मवई, अयोध्या

  • मवई थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर नेवादा में तीन दिन पूर्व अपने फूफा के साथ भागी एक नाबालिग बालिका को पुलिस ने बरामद कर आरोपी फूफा को गिरफ्तार जेल भेज दिया।
  • ग्राम रसूलपुर नेवादा में गत बुधवार को कक्षा 7 में पढ़ने वाली 16 वर्षीय नाबालिग बालिका घर से स्कूल जाने के लिये निकली थी।जब वह काफी देर तक वापस नही लौटी तो घर वालों ने काफी खोजबीन की लेकिन पता नही चल सका।
  • बालिका की मां ने मवई थाना पहुँच कर रानीगंज जिला प्रतापगढ़ के मिथुन पुत्र बहाऊ पर अपनी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया।पुलिस ने बालिका की माँ की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
  • शनिवार को पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि एक युवक एक बालिका को लिये मवई चौराहा पर संदिग्ध अवस्था में खड़ा कहीं जाने के लिये वाहन का इंतिजार कर रहा है।
  • सूचना पाकर उप निरीक्षक संजय यादव,हेड कांस्टेबल उदयभान यादव,सिपाही रमेश कुमार तथा महिला सिपाही सुमन चौहान के साथ मौके पर पहुँच कर बालिका को बरामद कर आरोपी को पकड़ लिया।
  • प्रभारी निरीक्षक मवई विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी मिथुन पुत्र बहाऊ रानीगंज जिला प्रतापगढ़ का रहने वाला है जो बालिका का सगा फूफा है। मिथुन का आना जाना लगा रहता था।
  • प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मिथुन को 363,366,तथा 16/17 पाक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया। बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिये भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *