नाबालिग बालिका अपहरण, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
कुमारगंज_अयोध्या।
अयोध्या जिले के कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित एक गांव से 16 वर्षीय एक नाबालिग बालिका को अगवा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। अपहरण बालिका की खोजबीन करके थक हार के मां ने पड़ोसी गांव के युवकों के खिलाफ मुकदमा कायम किए जाने हेतु तहरीर दी। जिसके आधार पर प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज द्वारा आरोपियों के विरुद्ध गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
मामले में पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे कड़ी पूछताछ में जुटी है। हालांकि पुलिस अभी अगवा की गई नाबालिग बालिका बरामद नहीं कर सकी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित एक गांव से एक दलित नाबालिग बालिका को बीते 28 जुलाई की रात अगवा कर लिया गया। बेटी को घर से गायब होने के बाद उसके परिजनों ने काफी खोजबीन करने पर कुछ पता नहीं चल सका। अंत में थक हार कर पीड़ित मां ने कुमारगंज पुलिस का दरवाजा खटखटाया और मामले में पड़ोसी गांव मसेढ़ा निवासी एक युवक सहित उसके पिता एवं दो भाइयों के खिलाफ अपनाई के चक्कर में बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा कायम किए जाने के संबंध में तहरीर दी।
तहरीर मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने मामले में आरोपियों प्रदीप कुमार, दीपक कुमार एवं संदीप कुमार के खिलाफ 363, 366, 504, 506 व 352 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पिता रामदीन एवं संदीप को हिरासत में ले लिया है और उनसे कड़ी पूछताछ में जुटी है। जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस टीम उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।