नागपंचमी पर लगभग 3 लाख भक्तों ने किया नागेश्वरनाथ का अभिषेक , भोर से सरयू स्नान और अभिषेक के लिए डटे रहे, बरसात से भी नहीं थमे कदम |
अयोध्या:- नाग पंचमी पर अयोध्या के नागेश्वर नाथ नाथ मंदिर में 3 लाख भक्तों ने जलाभिषेक कियाl इससे पहले सरयू स्नान और हनुमानगढ़ी,कनक भवन, रामलला दरबार,सह्रस्र धारा मंदिर,नाग नाथ महादेव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहाl
कड़ी सुरक्षा के बीच भोर से नागेश्वर नाथ मंदिर में अभिषेक के लिए भक्त पहुंचने लगेlसुबह बरसात के बावजूद भीगते हुए भक्तों ने दर्शन-पूजन और स्नान कियाl भीड़ के चलते मुख्य मार्ग पर भी पैदल चलना दूभर थाl देर रात तक भक्ति का यह सिलसिला जारी रहा।
मान्यता है की नाग पंचमी के दिन 108 प्रमुख शिव मंदिरों में एक नागेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना और अभिषेक करने से काल सर्प योग के खराब प्रभाव से मुक्ति मिलती है। सहस्र धारा मंदिर और नागनाथ मंदिर के पूजन को लेकर भी इसी तरह की मान्यता हैl
अयोध्या में नाग पंचमी पर बोल बम के नारे के साथ शिव भक्तों की कतार देखने को मिल रही है। डीएम नीतिश कुमार और एसएसपी प्रशांत वर्मा ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने का सख्त निर्देश बार-बार दियाl डीएम ने मेला क्षेत्र में लगातार सफाई व्यवस्था और सुलभ शौचालयों पर रेट लिस्ट लगाने तथा सही मूल्य लेने का भी निर्देश दिया हैl