सुल्तानपुर में नवविवाहिता ने लगाई फांसी रात में पति से हुई थी कहासुनी।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले के गोसाईंगंज थानाक्षेत्र में एक नवविवाहिता ने फांसी लगा ली। परिवार वाले जब तक उसे उतारते उसकी जान जा चुकी थी। रात में पति से कहासुनी के बाद नवविवाहिता ने ये खौफनाक कदम उठाया है। साल भर पूर्व ही उसने प्रेम विवाह रचाया था।घटना जिले के गोसाईगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत बरूई गांव की है। गांव निवासी लाल बहादुर बुधवार सुबह घर से बाहर निकला था। वो सुबह जब 6:30 बजे के आसपास घर लौटा , तो पत्नी करिश्मा (24 वर्ष) को बांस में साड़ी से लटकता पाया। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी के बीच रात में किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी। उसके बाद रात में सब खाना-पीना खाकर सो गए थे। नवविवाहिता की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है।
वहीं थानाध्यक्ष गोसाईगंज आरके रावत दल बल के साथ मौके पर पहुंचे।उन्होंने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहसीलदार हृदय राम तिवारी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। एसओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। रिपोर्ट आने के बाद अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।