नर्स के खिलाफ एडी को मिली जांच।
अयोध्या।
अयोध्या जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती मरीजों व तीमारदारों से अभद्रता करने के मामले में आरोपी नर्स के खिलाफ महानिदेशक ने कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जांच अपर निदेशक को सौंपी गई है।
जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में 21 नवंबर की रात भर्ती मरीज व तीमारदारों ने नर्स संजीव शुक्ला पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। कुछ तीमारदार अपने मरीज लेकर अन्यत्र चले गए थे। इस दौरान एक बच्चे की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिला अस्पताल ने जांच कराई और जांच आख्या महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को भेजी गई। जांच में मिला कि नर्स संजीव शुक्ला आए दिन मरीजों से अभद्रता करते हैं।
मामले को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए महानिदेशक डॉ. रतन पाल सिंह सुमन ने आरोपी स्टाफ नर्स के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।