IMG 20241227 130147 305 - नक्शा दुरुस्त न होने पर बुजुर्ग किसान ने दिया धरना।

नक्शा दुरुस्त न होने पर बुजुर्ग किसान ने दिया धरना।

बीकापुर - अयोध्या

नक्शा दुरुस्त न होने पर बुजुर्ग किसान ने दिया धरना।

IMG 20241227 130147 305 - नक्शा दुरुस्त न होने पर बुजुर्ग किसान ने दिया धरना।

बीकापुर अयोध्या।

अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील में खतौनी चक का नक्शा दुरुस्त न होने से आहत दोहरी पातूपुर निवासी बुजुर्ग किसान रामतेज वर्मा ने तहसील परिसर में स्थित चकबंदी कार्यालय बीकापुर में बृहस्पतिवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया।

किसान रामतेज वर्मा ने बताया कि उनका वाद चकबंदी न्यायालय बीकापुर में 1998 से नक्शा दुरुस्तीकरण के लिए त्रिवेणी बनाम सरकार चल रहा है। इसका न्याय अभी तक नहीं किया गया है। खतौनी रकबा के अनुसार नक्शा नहीं है।नक्शा में भूमि कम है, जो बगल के खातेदारों के खाते में समावेश है। इसके चलते आज तक चकबंदी न्यायालय ने फैसला नहीं किया। उनका करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

आठ अक्तूबर को सीओ चकबंदी से मिलकर उन्होंने शिकायत की, लेकिन कोई तवज्जो नहीं दी गई। जिलाधिकारी और पुलिस विभाग में भी शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *