A large number of devotees are reaching Ayodhya on the new year tourists are gathering in Gupt Hari Garden - नए वर्ष पर बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालु, गुप्त हरि गार्डन में लगा पर्यटकों का जमावड़ा।

नए वर्ष पर बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालु, गुप्त हरि गार्डन में लगा पर्यटकों का जमावड़ा।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

नए वर्ष पर बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालु, गुप्त हरि गार्डन में लगा पर्यटकों का जमावड़ा।

A large number of devotees are reaching Ayodhya on the new year tourists are gathering in Gupt Hari Garden - नए वर्ष पर बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालु, गुप्त हरि गार्डन में लगा पर्यटकों का जमावड़ा।

अयोध्या।

अयोध्या श्रीरामनगरी में नववर्ष पर पहली बार अयोध्या में ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी। 8 से 10 लाख के बीच लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। भारी संख्या में अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं ने श्रीरामलला और हनुमान गढ़ी के दर्शन के साथ-साथ अन्य स्थलों का भी जमकर लुत्फ उठाया। इन सब में अयोध्या का गुप्त हरि गार्डन लोगों की पहली पसंद बनी रही।

अयोध्या में भव्य मंदिर में श्रीरामलला के विराजमान होने के बाद पर्यटन की दिशा में तेजी से विस्तार हो रहा है। कई स्थलों का जीर्णोद्धार कराया गया है। अयोध्या के कैंट स्थित कम्पनी गॉर्डन और दर्शन नगर का सूर्य कुंड भी शामिल है। जहां पर आज बड़ी संख्या सैलानी पहुंच रहे हैं। नए वर्ष पर श्रीरामलला के दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किये हैं। इतने ही श्रद्धालु हनुमानगढ़ी पर भी पहुंचे। 10 हजार से भी अधिक लोगों ने गुप्त हरि गार्डेन में लुत्फ उठाया। देर शाम तक यहां भीड़ बनी रही।

दर्शननगर स्थित सूर्यकुंड पर सात हजार से भी अधिक लोग पहुंचे। शाम के समय चलने वाले फाउंटेन शो का लोगों ने लुत्फ उठाया। अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि गुप्त हरि गार्डन व सूर्यकुंड जैसे धार्मिक स्थलों का पर्यटन की दृष्टि से विस्तार किया गया है, ताकि राम मंदिर में दर्शन को पहुंचने वाले श्रद्धालु यहां आकर इन स्थलों की आभा भी निहार सकें।

हाल ही में राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत तैयार हुए मिरर इमेज भूल भुलैया का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। अमानीगंज स्थित जलकल कार्यालय में बनी, इस भूल भुलैया में शाम तक दो हजार से भी अधिक लोग पहुंचे। नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि भूल-भुलैया जैसे अन्य पर्यटन स्थलों को तैयार कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *