ध्रुव खपड़िया बने बीकापुर के नये एसडीएम।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर विकासखंड में तैनात आईएएस / एसडीएम विशाल कुमार को मिर्जापुर का सीडीओ बनाये जाने के बाद आईएएस अधिकारी ध्रुव खपड़िया ने नये एसडीएम के रूप में सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया।कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत एसडीएम ने तहसील परिसर और विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। अधिकारियों कर्मचारियों से अहम बिंदुओं पर जानकारी ली। उनके निरीक्षण के दौरान तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह, नायब राम खेलावन व नायब गरिमा वर्मा आदि मौजूद रहे।