अयोध्या श्रीरामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं को अयोध्या में त्रेता युग की झलक दिखाई पड़ेगी। इसके लिए सभी प्रवेश मार्गों को सजाया और संवारा जा रहा है। खास तौर पर धर्मपथ की खूबसूरती और आकर्षक बढ़ाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अब धर्मपथ के चौड़े-चौड़े डिवाइडर पर कोलकाता से आई घास लगाई जा रही है। 1400 मीटर में घास लगाने के लिए 70 हजार स्क्वायर फीट घास मंगाई गई है। इसके अलावा सफेद, गुलाबी और बैगनी रंग के फूलों वाले बोगनबेलिया व टाबेबिया रोजिया के पौधे भी लगाए जा रहे हैं।
साकेत पेट्रोल पंप के निकट धर्मपथ पथ के प्रवेश द्वार पर सूर्य देव की अद्भुत प्रतिमाएं लगाई गई हैं। इसके अलावा पथ पर लगे आकर्षक स्तंभ व भित्ती चित्र उसकी शोभा बढ़ा रहे हैं। अब पथ पर हरियाली बढ़ाने के लिए वन व उद्यान विभाग की टीम ने कार्य शुरू कर दिया है। दो मीटर चौड़े डिवाइडर के दोनों किनारों पर बोगनबेलिया के तीन हजार पौधे लगाए जा रहे हैं। 90-90 सेमी. पर लग रहे तीन किस्म के इन पौधों में अलग-अलग रंगों के फूल निकलेंगे।
इसके अलावा बीच में टाबेबिया रोजिया के तीन सौ पौधे लगाए जा रहे हैं। यह पांच-पांच मीटर की दूरी पर लगाए जा रहे हैं। यह 60 फीट तक बढ़ सकते हैं। देखने में सुलभ होने के साथ ही छायादार भी होंगे। मया रेंज के रेंजर अरुण कुमार मौर्य ने बुधवार को बताया कि पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड भी लगाए जा रहे हैं। विभाग के 50 से भी अधिक कर्मी लगाए गए हैं। 19 जनवरी तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि पथ पर भी हरियाली बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए वन विभाग की ओर से व्यापक योजना बनाई गई है। 22 जनवरी के बाद से जन्मभूमि पथ पर पौधे लगाने का कार्य किया जाएगा। इससे जन्मभूमि पथ की शोभा देखते ही बनेगी।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More