images 32 - धन के लालच में चेलों ने किया हनुमानगढ़ी के साधू की हत्या।

धन के लालच में चेलों ने किया हनुमानगढ़ी के साधू की हत्या।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

धन के लालच में चेलों ने किया हनुमानगढ़ी के साधू की हत्या।

images 1 17 - धन के लालच में चेलों ने किया हनुमानगढ़ी के साधू की हत्या।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीराम नगरी हनुमानगढ़ी के नागा संत की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या संत के दो चेलो के द्वारा रूपये के लालच में की गई थी। हत्या करने में प्रयुक्त चाकू तथा चोरी किए गए रूपये पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपियों में एक बाल अपचारी शामिल है।

images 32 - धन के लालच में चेलों ने किया हनुमानगढ़ी के साधू की हत्या।

घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी राजकरन नैयर ने बताया कि मृतक संत राम सहारे दास के दो शिष्य उनके साथ ही उनके आवास में रहते थे। उनके पास हाल में जो रूपये इकठ्ठा हुए थे । उसको सम्हालने का कार्य अभियुक्त गण कर रहे थे। उनको जानकारी थी किसी संत के पास कितने रूपये है। उसी को चुराने की नियत से अंकित दास के द्वारा योजना बनाई गई। पैसा का लालच देकर बाल अपचारी को भी अपने साथ मिला लिया।

घटना के समय बाल अपचारी ने सीसीटीवी कैमरा ऑफ किया था। अंकित दास को यह भी लालच था कि वह 2017 से लगातार वह यहां रह रहा था। संत के न रहने पर उसका भी क्लेम रहेगा उनकी जगह पर स्थापित होने की। अभियुक्त गणों की निशान देही पर घटना में प्रयुक्त चाकू व चोरी किए गए 11 लाख रूपये बरामद कर लिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *