कोतवाली रुदौली के सराय दौलत गांव में दो लड़कियों के बीच फोन नंबर लेने देने के दौरान 13 सितम्बर को हुई मारपीट में बीच बराव करने पहुंची महिला को लगी चोट के बाद जिला अस्पताल से लखनऊ ले जाते समय महिला की मौत हो गई।मृतक महिला के पति की तहरीर पर कोतवाली रुदौली में चार लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली के सराय दौलत गांव में 13 सितंबर को राम दत्त की बेटी पूजा व् रमेश की बेटी संजू से भाई के दोस्त का नंबर मांगने दोपहर में गई गई थी।संजू के मोबाइल नंबर देने से इनकार करने पर पूजा और संजू में मारपीट होने लगी। मारपीट होता देख पूजा की मां विद्यावती बीच बराव करने पहुंची। जिसमें विद्यावती को चोट आ गई विद्यावती को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली लेकर गए।
हालत गम्भीर देख सीएचसी से विद्यावती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 18 सितंबर को विद्यावती की हालत गंभीर देख कर जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया।लखनऊ ले जाते समय रास्ते में विद्यावती की मौत हो गई।
कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव ने बताया कि विद्यावती आये दिन बीमार रहती थी। मारपीट की सुचना परिजनों ने 13 सितम्बर को नही दी थी। पति रामदत्त की तहरीर पर कोतवाली रुदौली में रमेश व् रमेश की पत्नी कलावती, बेटी संजू और रमेश की मां के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।