दो माह से लापता युवक अंकुर सिंह अलीगढ़ में पुलिस को मिला

  • दो माह से लापता युवक अंकुर सिंह अलीगढ़ में पुलिस को मिला
  • 15 नवम्बर को अंकुर सिंह की हत्या कर दिये जाने का पत्र भी उसके घर भेजा गया था

IMG 20191216 WA0001 - दो माह से लापता युवक अंकुर सिंह अलीगढ़ में पुलिस को मिला✍नितेश सिंह मवई, अयोध्या

  • रहस्यमय ढंग से से लापता युवक को मवई पुलिस ने अलीगढ़ से दो माह बाद बरामद करने का दावा किया है।
  • मवई पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के रामपुर जनक गांव निवासी अंकुर सिंह पुत्र रामकरन सिंह गत 20 अक्टूबर को घर से बकाया पैसे मांगने के लिए निकला था कि संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया।जिसके लापता होने के 26 दिन बाद उसकी हत्या किए जाने का एक पत्र उसके घर पत्र भेजने वाले ने अपना पता मध्य प्रदेश के जिला जबलपुर के ग्राम मोहम्मदपुर के निजामुद्दीन के रूप में लिखा।उसने पत्र में लिखा कि बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि अंकुर सिंह 22 वर्ष पुत्र राम करन सिंह को गोली नही मारना चाहते थे लेकिन गत 25 अक्टूबर को ही इत्तिफ़ाक़ी तौर( अचानक) गोली मार दी गयी।और वह अपनी जान से हाथ धो बैठा।निजामुद्दीन की तरफ से यह भी लिखा गया कि उसका अंतिम संस्कार हिन्दू रीति रिवाज से कर दिया गया।
  • पत्र में यह भी लिखा गया कि अंकुर की इच्छा थी उसका शव उसके पैतृक गांव रामपुरजनक पहुँचाया जाय।निजामुददीन की तरफ से लिखे गए पत्र में कहा गया कि मैंने सोचा कि उसके शव को घर नही पहुंचा सके तो कम से कम उसके मरने का सन्देश ही पहुंचा दें।पत्र में लिखा गया है कि भगवान उसकी आत्मा को शांति दे तथा उसके परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।इस पत्र के आने के बाद अंकुर के पिता राम करन ने शनिवार को मवई थाना पहुँच कर पुलिस को पत्र दिखाया। जिसके बाद जब इस पते की तहकीकात कराई गई तो वह फर्जी निकला।
  • मवई थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान यादव ने बताया कि युवक ने पूछताछ में बताया कि उसे 20 अक्टूबर को स्कार्पियो सवार लोगो ने अपहरण कर लिया था और उसके हाथ पैर बांध कर एक कमरे में बन्द करके रखे हुए थे अपहर्ता उससे यह कह रहे थे कि जब उसका काम हो जायेगा तो उसे छोड़ देंगे। 13 दिसम्बर को वाहन की दिग्गी में डालकर कही ले जा रहे थे कि मौका पाकर डिग्गी खोलकर अंकुर सिंह भाग निकला अंकुर सिंह ने हाइवे पर पहुँच कर ट्रक ड्राइवर से घटना के बारे में बताया ट्रक ड्राइवर ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस वालों को दी।अलीगढ़ जिले के टप्पल थाने की पुलिस ने अंकुर को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गयी और मवई पुलिस को इसकी सूचना दी।थाना प्रभारी ने बताया कि उपनिरीक्षक सुदर्शन आर्य और सिपाही दयानंद यादव को टप्पल थाना भेजा।
  • मवई पुलिस ने वहाँ पहुँच कर अंकुर को अपने कब्जे में लेकर मवई थाना ले आयी।उन्होंने बताया कि युवक अपहरणकर्ताओं के बारे कुछ बता नही पा रहा है।अंकुर को बयान के लिये कोर्ट भेजा जायेगा।
Web Admin

Recent Posts

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा दर्ज।

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More

1 day ago

“हर घर जल योजना” में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण।

"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More

1 day ago

एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी जानकारी।

एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More

1 day ago

अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की टीम ने की कार्रवाई।

अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More

2 days ago

Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216