दो पक्षों में खूनी संघर्ष एक घायल।
मसौधा_अयोध्या।पूरा कैलेंडर थाना क्षेत्र के रामपुर श्रद्धा गांव में सोमवार दोपहर रंजिश में दो पक्षों में मारपीट हो गई| इसमें एक को गंभीर चोट आई रामपुर श्रद्धा निवासी आशीष सिंह ने बताया कि दोपहर बाद घर पर खेत की ओर जा रहे थे| रास्ते में विपक्षी रवि सिंह रत्नेश सिंह व प्रशांत सिंह ने मारपीट की इसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं प्रभारी निरीक्षक ने बताया केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।