देश में कोरोना के केस बढ़कर हुए 415, दिल्ली में अब तक 30 मामले आये सामने

नई दिल्ली
  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने लोगों से अपील की है कि जब किसी व्यक्ति में बीमारी के लक्षण दिखाई दें, तभी वो अपना टेस्ट कराएं।PTI21 03 2020 000023B 1 - देश में कोरोना के केस बढ़कर हुए 415, दिल्ली में अब तक 30 मामले आये सामने
  • नई दिल्ली।
  • नई दिल्ली में सोमवार को लॉकडाउन के दौरान इंद्रप्रस्थ क्लस्टर बस डिपो में सन्नाटा रहा। कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच सोमवार को पंजाब समेत देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन असफल नजर आया। ऐसे में पंजाब ने कड़ा और बड़ा कदम उठाते हुए समूचे राज्य में कर्फ्यू लगा दिया। समाचार एजेंसी PTI ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में एक अधिकारी के हवाले से बताया कि कोरोना वायरस बड़े स्तर पर न फैले, इस लिहाज से राज्य में कर्फ्यू लागू किया गया है।
  • पंजाब इस तरह का कदम उठाने वाला देश का पहला राज्य है। कहा जा रहा है कि अगर लॉकडाउन को लेकर अन्य राज्यों में लोगों का ढीला रवैया रहा, तब वहां भी सरकारें कर्फ्यू लगा सकती हैं।
  • देश में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या सोमवार को बढ़कर 415 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से समाचार एजेंसी ANI ने दी है, जबकि दिल्ली में 30 मामले सामने आए हैं। इनमें 23 लोग विदेश से लौटे हैं।
  • सीएम केजरीवाल ने कहा है कि फिलहाल स्थिति काबू में है। वह लोगों से अपील करते हैं कि लॉकडाउन का सही से पालन हो, ताकि हालात काबू में रहे। दरअसल, कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बावजूद सोमवार को दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर लोग भारी संख्या में घरों से निकले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी को लेकर नाराजगी जताई और देशवासियों से अपील की कि वे केंद्र और सरकार के ऐहतियाती निर्देशों का गंभीरता से पालन करें।
  • पीएम ने ट्वीट कर कहा
  • लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।20200323 152455 - देश में कोरोना के केस बढ़कर हुए 415, दिल्ली में अब तक 30 मामले आये सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *