दुर्घटना को दावत दे रहा झाड़ियों से घिरा राम तारा गांव में स्थापित ट्रांसफार्मर

मिल्कीपुर-अयोध्या

BeautyPlus 20190705093521210 save - दुर्घटना को दावत दे रहा झाड़ियों से घिरा राम तारा गांव में स्थापित ट्रांसफार्मर

मिल्कीपुर अयोध्या

  • विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरावन के राम तारा गांव में स्थापित 25 केवीए ट्रांसफॉर्मर झाड़ियों से खिल गया है। जिसके चलते विद्युत पोल के इर्द-गिर्द विद्युत करंट उतर रहा है। जो किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है। जिसकी चपेट में कई बार जानवर भी आ चुके हैं और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी है।
  • कई बार शिकायतों के बावजूद भी विद्युत उपकेंद्र के कर्मी नहीं चेते। थक हार कर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से की है।
  • विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर अंतर्गत अमानीगंज फीडर से जुड़े ग्राम पंचायत कुरावन के राम तारा गांव निवासी भगवती प्रसाद के निजी नलकूप पर बिजली विभाग की ओर से 25 केवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है उक्त ट्रांसफार्मर चारों तरफ से बड़ी-बड़ी झाड़ियों से गिर चुका है जिसके जरिए विद्युत पोल सहित ट्रांसफार्मर के इर्द-गिर्द काफी दूर तक विद्युत करंट आए दिन उतर रहा है जिसकी चपेट में आकर कई जानवर भी मर चुके हैं।
  • विद्युत उपभोक्ता ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार मौखिक रूप से क्षेत्रीय लाइनमैन सहित विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता से की किंतु उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगी और बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी कर्मचारी मौके तक पहुंचने की जहमत नहीं मोर ले सका।
  • विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर के कर्मियों की करतूतों से थक हार कर ग्रामीणों विजय कुमार शुक्ला, शिवकरण रोहित लाल, अभय प्रताप सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार ने मामले की शिकायत बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से करते हुए किसी बड़ी अनहोनी घटना से बचाए जाने की गुहार की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि कोई भी अप्रिय घटना घटती है तो उसका सीधे जिम्मेदार विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर के अवर अभियंता सहित अन्य कर्मचारी होंगे।
  • ग्रामीणों ने बताया कि उक्त समस्या के चलते आए दिन मेन लाइन फाल्ट हो जाती है और विद्युत आपूर्ति आए दिन बाधित रहती है। मामले के संबंध में विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर रामचरित्र ने बताया कि मेरे संज्ञान में मामला नहीं था आज ही इस को दुरुस्त कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *