रुदौली विधान सभा क्षेत्र के पूरे कामगार में महेश यादव की ब्रेन हैमरेज हो जाने से मृत्यु हो गई।जिसका काफी बड़ा परिवार है बूढ़े माँ बाप और कई लड़के लड़कियाँ है जिनका पालन पोषण करने वाले अकेले महेश यादव थे।
इनकी मृत्यु से घर वाले बिल्कुल टूट गए है।दूसरी घटना फगौली कुर्मियान में राम करन यादव की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई जिसकी पुत्री की शादी होने वाली थी।
पूर्व विधायक सैय्यद अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी मियां ने महेश यादव व राम करन यादव के घर पहुच कर आर्थिक मदद की और भविष्य में हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। तिवारी पुरवा में आदित्य नारायण शुक्ला की पत्नी की मृत्यु और बिडहार में राम भोला तिवारी एडवोकेट की माता के निधन पर रुश्दी मियां ने पहुच कर परिवार के लोगों को सांत्वना दी।
कटरा वार्ड के सभासद ग़ुलाम अंसारी के चचा मो0 इस्माइल के इन्तिक़ाल की खबर सुनकर उनके घर पहुच कर अफसोस ज़ाहिर किया। इस मौके पर उनके साथ शाह मसूद हयात ग़ज़ाली, पूर्व प्रमुख मवई निशात अली खान, बार एसोसिएशन तहसील अध्यक्ष कुलभूषण यादव, पूर्व प्रमुख रुदौली मुनव्वर अली, सैय्यद तामीर मियां, श्री पाल रावत, इक़बाल उस्मानी, अबसार अहमद, कमलेश यादव आदि मौजूद थे।